फेसबुक ने दिया यूजर्स को तोहफा, नया पेज डिजाइन पेश किया

फेसबुक ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए नया पेज पेश किया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Facebook’s new page for users in India

नई दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) फेसबुक ने देश में एक नया पेज डिजाइन शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की जो सार्वजनिक हस्तियों और रचनाकारों के लिए समुदाय बनाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करना आसान बना देगा।

पढ़ें- Bigg Boss 15, मायशा और ईशान दोनों एक ही कंबल के अंदर, फिर आगे क्या हुआ वीडियो वायरल

कुछ नई सुविधाओं में एक स्पष्ट रूप और अनुभव के साथ एक सहज ज्ञान युक्त लेआउट शामिल है, जिससे व्यक्तिगत प्रोफाइल और सार्वजनिक पृष्ठ के बीच संचालन करना आसान हो जाता है।

पढ़ें- 1 दिसंबर से नाहरगढ़ किले के वन क्षेत्र में संचालित रेस्टोरेंट्स होंगे बंद, निर्देश जारी 

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि पहली बार पेज के लिए एक समर्पित समाचार फीड भी होगा जो खोज में मदद करने और बातचीत में शामिल होने के नए तरीके लाएगा।

पढ़ें- होटल में युवती से गैंगरेप.. फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करा रहे थे मनमानी

बयान में कहा गया है, ‘‘इससे रुझानों का पालन करना, साथियों के साथ बातचीत करना और प्रशंसकों के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा। समर्पित समाचार फीड अन्य सार्वजनिक हस्तियों, पेज, समूहों और ट्रेंडिंग सामग्री जैसे नए कनेक्शन का भी सुझाव देगा।’’

पढ़ें- कोविड से मरने वाले 550 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

इसमें कहा गया है कि समृद्ध, संवादात्मक बातचीत का समर्थन करने के लिए एक नया टेक्स्ट-आधारित प्रश्नोत्तर प्रारूप पेश किया जा रहा है।