Gandhidham Neighbour Murder: महज इस बात को लेकर हुई कहासुनी, तो पड़ोसियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला, उसके आगे की घटना पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

Ads

Gandhidham Neighbour Murder: गुजरात के कच्छ जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जिसमें पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को डीजल डालकर जिंदा जला दिया, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 10:28 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 10:49 AM IST

fire news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गांधीधाम में पड़ोसी ने जिंदा जलाया
  • झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
  • विवाद घर के बाहर बैठने को लेकर

गांधीधाम: गुजरात के कच्छ जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जिसमें पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को डीजल डालकर जिंदा जला दिया, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच घर के बाहर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक संघर्ष में बदल गया।

Gandhidham Neighbor Murder: क्या है पूरा मामला ?

घटना 25 जनवरी को रोटरी नगर इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि करसनभाई (50) और उनके पड़ोसियों के बीच पहले मामूली कहासुनी हुई थी। लेकिन विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने करसनभाई को पकड़कर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद, करसनभाई अपने घर के बाथरूम में भागे, जहां आरोपी उनके पीछे पहुंचे और उन पर डीजल डालकर आग लगा दी। इस भयंकर हमले में करसनभाई का पूरा शरीर झुलस गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें भुज के जीके जनरल अस्पताल में भर्ती कराए। पुलिस की मौजूदगी में करसनभाई ने अपना अंतिम बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने घटना और आरोपियों के बारे में जानकारी दी। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।

Man Burnt Alive Gandhidham: पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना के बाद गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस इंस्पेक्टर एस.वी. गोजिया की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 30 साल की प्रेमिलाबेन नरेशभाई मातंग, 36 साल की अंजूबेन उर्फ अजीबेन हरेशभाई मातंग, और 47 साल के चिमनाराम गोमाराम मारवाड़ी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य महिला आरोपी मंजुबेन लाहिड़ीभाई माहेश्वरी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Man Burnt Gandhidham: पड़ोसियों के बीच बढ़ते तनाव का मामला

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पहले से तनावपूर्ण पड़ोसियों के बीच चल रहे मतभेद का परिणाम है। विवाद मुख्य रूप से घर के बाहर बैठने और सार्वजनिक स्थान के इस्तेमाल को लेकर हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे विवादों को अनदेखा करने से बड़े अपराध की संभावना बढ़ जाती है, और इस मामले में ऐसा ही हुआ।

Gandhidham Fire Attack: समाज और सुरक्षा पर असर

इस हिंसक घटना ने स्थानीय समुदाय में सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें और हिंसा का रास्ता न अपनाएं।

इन्हें भी पढ़ें :-