Police Revealed The Theft
मनोज पांडे, विदिशा:
Police Revealed The Theft: विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रक्षाबंधन पर्व के पूर्व यहां रहने वाले संजीव रघुवंशी के निवास पर लगभग एक करोड़ रूपए की चोरी हुई थी जिसमें चोरों ने नगदी सहित एक करोड़ के जेवरात पर हाथ साफ करके घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम दल गठित करके इस वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी थी, जिसके परिणाम स्वरूप कल पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इसी वारदात के दो आरोपी अभी फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने कल बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके आरोपियों से लगभग 65 लाख रूपए का माल बरामद करने की जानकारी दी है।
29 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में संजीव रघुवंशी जो मूल रूप से अहमदपुर के निवासी के सूने मकान में चोरों द्वारा धाबा बोलकर लाखों रूपए की जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया गया था। सिविल लाइन पुलिस इस हाई प्रोफाइल चोरी को लेकर विभिन्न टीम बनाकर उनकी खोजबीन में जुटी थी। फरियादी के सूने मकान में 22 से 29 अगस्त के बीच चोरों ने मकान के पिछले हिस्से से दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फरियादी जब अपने गांव से विदिशा के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवास पर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगने के बाद 29 अगस्त को सिविल लाइन थाना में इस बात एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
आज पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी, एएसपी और सीएसपी ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी शुक्ला ने बताया कि इस चोरी में पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीन आरोपियों में सोनू कुर्मी और उनकी पत्नी दीपिका कुर्मी भी शामिल है। वहीं तीसरा पकड़ा गया आरोपी बंटी जो सोनू का भाई है दोनो भाई मूल रूप से वाहन चालक है। दो आरोपी सचिन और दिनेश अभी फरार है।
Police Revealed The Theft एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से तकरीबन 65 लाख रुपए के सोने के जेवर जप्त कर लिए गए हैं वहीं कुछ राशि ही शेष है। दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वह भी जब्त कर ली जाएगी अपने स्तर पर इस चोरी का खुलासा करने वाली सिविल लाइन की टीम और जिले से चुनिंदा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बनाए गए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों ने इस चोरी का खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों का सम्मान भी किया है।