राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी! मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस अलर्ट

Rahul Gandhi threatened to blow up in Indore, राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी, मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस अलर्ट

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

इंदौर। Bharat Jodo yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इस बीच इंदौर में  यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मिठाई की दुकान में एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें राहुल गांधी की यात्रा को प्रभावित करने बम से उड़ाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें :  खड़े ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, मौके पर हुई मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Bharat Jodo yatra :  जानकारी के अनुसार तहसील इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्र छोड़ दिया था जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया। पत्र में इंदौर के खालसा कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  घर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों समेत 21 लोगों की दर्दनाक मौत, राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान

दरअसल पत्र किसने लिखा है कौन रखकर गया है इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 24 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा की सभी तैयारी कर ली है।इंदौर पहुंचने के बाद यहां खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दौरा किया था। दूसरी ओर धमकी भरा पत्र मिलने की खबर के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और आरएलबीडी के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। फिलहाल बम मिलने की खबर की पुष्टि होना अभी बाकी है। वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी का बयान भी नहीं आया है। ​

और भी है बड़ी खबरें…

 

शीर्ष 5 समाचार