नीतीश कुमार को झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

नीतीश कुमार को झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता many JDU leaders joined BJP

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

दिल्ली। JDU leaders joined BJP : नीतीश कुमार को आज बड़ा झटका लगा है। दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव की जेडीयू इकाई आज भाजपा में शामिल हो गए। 32 नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला

JDU leaders joined BJP :  बता दें कि हाल ही में जदयू की दमन और दीव इकाई का भाजपा में विलय होने का ऐलान किया गया था इससे पहले ही मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इसमें दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई शामिल थीं।

यह भी पढ़ें :  हाइवे पर पलटा ट्रक, इस भीषण हादसे को देखकर कुछ लोग हुए खुश तो कुछ हुए शर्म से लाल, जानें क्या है पूरा मामला

JDU leaders joined BJP : इससे पहले दो सितंबर को मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा था कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…