मेरठ में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर में 10 वर्षीय छात्रा की मौत, छात्राएं घायल

मेरठ में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर में 10 वर्षीय छात्रा की मौत, छात्राएं घायल

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 04:58 PM IST

मेरठ(उत्तर प्रदेश) 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में बृहस्पतिवार सुबह स्कूली छात्राओं से भरी वैन की ट्रक से टक्कर होने के चलते 10 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई जबकि पांच अन्य छात्राएं घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, हादसा सरधना रोड पर स्थित नगलाताशी मोड़ के पास हुआ जब बुलंदशहर का निवासी मारुति वैन चालक शाहनवाज बच्चों को लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल ले जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि वैन जैसे ही डिवाइडर से गुजर कर सरधना रोड पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे गत्ते से लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान कंकरखेड़ा के गणपति विहार की निवासी आर्या सिरोही (10) के रूप में हुई है। वह पांचवीं कक्षा की छात्र थी।

कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना में घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन आर्मी अस्पताल ले गए।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद वैन चालक और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गए, दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और फरार चालकों की तलाश जारी है। भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब