Dindori Bus Accident News
जवाहर लाल कुशवाहा की रिपोर्ट…
बहराइच : UP Accident News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में 8 साल के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP Accident News : बता दें कि, बहराइच के थाना हरदी इलाके के गंधीला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइको को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में एक बाइक सवार 8 साल के मासूम समेत तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है और मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में घायल और मृतक रामगांव के बजरिया गांव के यह निवासी बताए जा रहे हैं।