Road Accident In UP/Image Credit: IBC24
Road Accident In UP: लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए CHCअस्पताल रमिया बेहड़ में भर्ती करवाया गया है।
Road Accident In UP: मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Road Accident In UP: सभी मृतक और घायल व्यक्ति एक ही गांव के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा देर रात हुआ। अंधेरा और तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में समा गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकला। फिलहाल मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-