आगरा से गंगा स्नान करने जा रहे एक परिवार की गाड़ी पलटी, एक की मौत दस घायल

आगरा से गंगा स्नान करने जा रहे एक परिवार की गाड़ी पलटी, एक की मौत दस घायल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 10:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

आगरा, 30 मई (भाषाा) उत्तर प्रदेश के आगरा से सोमवती अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की गाड़ी नहर में गिर गयी, जिससे इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आगरा के खेरिया मोड़ निवासी एक परिवार के लोग सोमवती अमावस्या के मौके पर गंग स्नान के लिये जा रहे थे कि उनकी गाड़ी नहर में पलट गयी ।

पुलिस ने बताया कि हादसे 65 साल के बलराम की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं । गंभीर घायलों को हाथरस से एसएन मेडिकल कालेज में भेजा गया है।

भाषा रंजन

रंजन