बहराइच में खेत की रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला

बहराइच में खेत की रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 07:15 PM IST

बहराइच (उप्र) 11 फरवरी (भाषा) बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र से सटे एक गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी शिवशंकर ने संवाददाताओं से बताया कि सोमवार की रात किसान पेड़ के मचान पर फसल की रखवाली कर रहा था, उसबीच जंगल से आये एक हाथी ने पहले पेड़ उखाड़ फेंका और इसके बाद जमीन पर किसान के गिरते ही उसे रौंद डाला।

शिवशंकर ने बताया कि मौके पर ही किसान की मौत हो गई और फिर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे सुजौली थानाक्षेत्र के बरदिया गांव में किसान बृजलाल (75) सोमवार रात अपने खेत की रखवाली के लिए मचान पर सो रहे थे। इस दौरान जंगल से खेत में घुसे हाथी ने पेड़ को हिलाया, ऐसे में वृद्ध किसान एवं मचान गिर गये।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी ने पैरों से रौंद कर किसान को मार डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए लाठी और डंडे से हाथी को डराने की चेष्टा की, तब वह कुछ देर बार जंगल की तरफ चला गया।

डीएफओ ने कहा कि वन विभाग की बार-बार चेतावनियों के बावजूद जंगल से सटे इलाकों में लोग देर शाम और रात में घरों से बाहर जा रहे हैं, फलस्वरूप उनपर वन्य जीवों के हमले का खतरा बना रहता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और रात के समय जंगल के आस-पास न जाएं।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार