Fire in Community Health Center
शाहाबाद: Fire in Community Health Center जैसे जैसे गर्मी बढ़ते जा रही है। वैसे ही तापामान में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है और इसका असर अब घटनाओं में तब्दिल हो रही है। आए दिन कही न कही आग लगने की घटना सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रामपुर के शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पांच एंबुलेंस में भीषण आग लग गई है। आग लगने की घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
Fire in Community Health Center सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालंकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि शाहबाद सीएचसी परिसर पांच एंबुलेंस कंडम खड़ी हुई थी। जिसमें अचानक आग भड़ग उठी। जिस समय आग लगी, उस समय सभी चिकित्सक अपनी-अपनी ओपीडी कर रहे थे। ओपीडी के बीच आग लग गई। दमकल की टीम पहुंचने से पहले आग विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। आग की लपटें और धुआं दूर तहसील में बैठे लोगों और दूरदराज के लोगों को साफ दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन कर्मियों को और स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। अग्निशमन की छोटी गाड़ी से आग पर काबू नही पाया गया। आधे घंटे तक अग्निशमन कर्मी अपनी छोटी गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इस बची अग्निशमन की गाड़ी में पानी खत्म हो गया। इसके बाद अग्निशमन कर्मी पानी की व्यवस्था करने के लिए चले गए।