Agra News: बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाने वाले भाई के साथ हुआ भयंकर कांड! घर वाले भी नहीं पाए पहचान

Agra Crime news: रिश्ते में भाई लगने वाले लड़के ने फूफा की लड़की को ब्लैकमेल किया। फिर उसके फूफा ने उसके साथ किया ऐसा कांड कि उसके घर वाले भी नहीं पहचान पाए।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 07:16 PM IST

Agra Crime news, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • फुफेरी बहन का बनाया था अश्लील वीडियो
  • युवक का अधजला शव ड्रम में मिला
  • दृश्यम फिल्म की तरह की गई हत्या

Agra Crime news, आगरा: आगरा में बहन की नहाते हुए तस्वीरें खींचने वाले भाई के साथ भयंकर कांड हो गया? आगरा के मलपूरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जिसमें रिश्ते में भाई लगने वाले लड़के ने फूफा की लड़की को ब्लैकमेल किया। फिर उसके फूफा ने उसके साथ किया ऐसा कांड कि उसके घर वाले भी नहीं पहचान पाए।

युवक की मर्डर मिस्ट्री का राज पुलिस ने खोल दिया है। दरअसल, आगरा जिले में डेढ़ साल पहले एक युवक की हत्या कर उसका शव ड्रम में डालकर जला दिया गया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी लेकिन सबूत नहीं मिल पा रहे थे जिसके कारण ये मामला नहीं सुलझ पा रहा था। (Agra Crime news) इसी बीच 18 महीने के बाद पुलिस ने युवक की हत्या कर उसका शव जलाने के मामले में उसके ही फूफा को गिरफ्तार कर लिया।

फुफेरी बहन का बनाया था अश्लील वीडियो

Agra News, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक फोटोग्राफी का काम करता था और एक दिन अपनी फूफेरी बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर उसे लेकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसका पता चलने के बाद युवक का फूफा और लड़की के पिता ने कथित रूप से युवक की पहले गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर उसमें आग लगी दी। यह मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है।

युवक का अधजला शव ड्रम में मिला

पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को एक ड्रम से अधजला शव मिला था, जिसकी डीएनए के जरिए पहचान 19 वर्षीय युवक के तौर पर हुई थी। उन्होंने बताया कि छानबीन में सामने आया कि युवक को रिश्ते के फूफा ने अपनी दुकान पर बुलाया और अपने एक नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों मिलकर शव को नीले ड्रम में भरकर लोडर वाहन से सुनसान इलाके में ले गए जहां पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया था।

दृश्यम फिल्म की तरह की गई हत्या

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग आरोपी अब भी फरार है। हत्या की ये वारदात फिल्म दृश्यम की कहानी की तरह ही अंजाम दी गई थी। युवक का अधजला शव मिलने पर भी उसके परिजन शव की पहचान नहीं कर सके। 6 महीने तक पुलिस भी केस में उलझी रही। जब केस कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। डीएनए जांच रिपोर्ट में मृतक की पहचान होने पर पूरा मामला सामने आया और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

इन्हे भी पढ़ें :

Morena News: कृषि मंडी में किसानों के बीच हिंसक झड़प! लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, कई गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह

Gold Price Today 17 September: त्योहारों से पहले बड़ी राहत… सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है 24 कैरेट का

Govt Employees Salary Latest News: नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप