आगरा, 24 अगस्त (भाषा) आगरा में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण ढौकी थाना क्षेत्र में एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार की रात एक हवेली की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे की छत भरभराकर गिर गयी। उसने बताया कि दुर्घटना में कमरे में सो रहे कृष्णकांत उर्फ सोनू (32) उसकी पत्नी गौरी (30), उसका बेटा अन्नू (पांच), रामबेटी (55) और दीपू (18) मलबे में दब गए।
उसने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने दीपू को मृत घाषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
डौकी के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं अर्पणा
अर्पणा