Varanasi News: PM मोदी के दौरे से पहले आपस में भिड़े BJP विधायक और RPF जवान, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
Varanasi News: बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव तैयारियों का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर मौजूद रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के एक जवान से उनकी जमकर बहस हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
- बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान के बीच बहस
- कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश
- पीएम मोदी ने किया संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा
वाराणसी: Varanasi News, दरअसल, पीएम मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा किया था, लेकिन इससे पहले बीजेपी के विधायक और रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान के बीच धक्का-मुक्की हो गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और RPF जवान के बीच बहस
दरअसल, पीएम मोदी दो दिनों के बनारस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन इससे पहले वाराणसी के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव तैयारियों का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर मौजूद रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के एक जवान से उनकी जमकर बहस हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश
इस वीडियो में दोनों को धक्का-मुक्की करते भी देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये झड़प इस वजह से हुई क्योंकि विधायक श्रीवास्तव पार्टी कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन के भीतर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आरपीएफ जवान उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं, इस दौरान दोनों के बीच नोक झोंक भी हुई। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
PM #वाराणसी आ रहे है.
एक महिला कार्यकर्ता को PM सिक्योरिटी में तैनात RPF कर्मी ने रोका तो बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अड़ गये, अफसर से हाथापाई कर दी. फिर सीओ से बहस करने में जुट गये
बनारस रेलवे स्टेशन का वीडियो है pic.twitter.com/HtkLLuSizK
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) November 8, 2025
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ के मदरसों में अनिवार्य होगा वंदे मातरम! वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने कही ये बात
- Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क किनारे बड़ी संख्या में मिली VVPAT पर्चियां, चुनाव अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज
- Ambikapur News: 7 माह की गर्भवती पत्नी को पति ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, जन्म से पहले ही पिता बना बेटे का कातिल
- Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न

Facebook



