लखनऊ, चार मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा सभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन पर जनता का आभार जताया।
यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा,”जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम!
उन्होंने पोस्ट में कहा, ”उप्र की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखायी है, नयी आस जगायी है। ये संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है। उप्र की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं।”
यादव ने कहा,”ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है। ये विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और पीडीए की एकता की जीत है।
उन्होंने कहा, ”सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!”
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र