Public Holiday Latest News. Image Source: IBC24 Customized
लखनऊ। Public Holiday Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर घोषित राजपत्रित अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। अब यह अवकाश 24 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को होगा। शासन ने मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की। यानी 25 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
Public Holiday Latest News बयान के अनुसार पूर्व निर्धारित अवकाश तिथि में बदलाव करते हुए अवकाश सूची में संशोधन किया गया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को तय थी, लेकिन अब इसे 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। यह संशोधित तिथि उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होगी। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर उचित विचार-विमर्श के बाद इस बदलाव को मंजूरी दी गई है।
सरकार के इस निर्णय के बाद अब राज्यभर के सरकारी कर्मचारियों को 25 नवंबर को अवकाश मिलेगा।