Fatehpur Viral Video | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Fatehabad Viral Video दिवाली आते ही हर किसी के मन में एक ही सवाल गूंजता है कि बोनस कितना मिलेगा। हर एक संस्था अपने कर्मचारियों को दिवाली की बोनस देती है। लेकिन कई ऐसे कंपनी भी होते हैं जो अपने कर्मचारियों को बोनस नहीं दे पाते जिससे कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद से सामने आया है, जहां बोनस न मिलने से टोल टैक्स कर्मचारियों का गुस्सा फुट पड़ा, इतना ही नाराज कर्मचारियों ने टोल गेट खोल दिए और धरने पर बैठ गए। एक्सप्रेसवे से गुज़रने वाली हज़ारों गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए फर्राटा मारकर निकलती रहीं, जिससे कंपनी को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।
Fatehpur Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा-21 का है। दरअसल, श्रीसांई और दातार कंपनी के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली का बोनस नहीं मिला। जिससे कर्मचारियों ने नाराजगी जताई हे। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से उन्हें आश्वासन दिया जा रहा था कि बोनस की राशि उनके खाते में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुस्साए कर्मचारियों ने रविवार रात को विरोध स्वरूप बूम बैरियर (टोल गेट) खोल दिए और टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए।
धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी बोनस की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे और हड़ताल जारी रखेंगे। अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
यूपी–
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को दिवाली बोनस नहीं मिला। नाराज कर्मचारियों ने सारे बैरियर उठा दिए। हजारों वाहन तेज स्पीड में बिना टोल कटवाए निकल गए। pic.twitter.com/qkYSBq3TSi— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 21, 2025