Ayodhya News: राम जन्मभूमि निकास द्वार पर अनूप पांडेय की बेरहमी, युवक की पिटाई और ठेला पलने का सनसनीखेज वीडियो वायरल, अयोध्या में हड़कंप…

राम नगरी में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Ayodhya News: राम जन्मभूमि निकास द्वार पर अनूप पांडेय की बेरहमी, युवक की पिटाई और ठेला पलने का सनसनीखेज वीडियो वायरल, अयोध्या में हड़कंप…

ayodhya news/ image source: IBC24

Modified Date: October 24, 2025 / 10:19 am IST
Published Date: October 24, 2025 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • अयोध्या राम जन्मभूमि निकास द्वार पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल।
  • सिपाही अनूप पांडेय ने युवक को झापड़ और डंडों से पीटा।
  • ठेला पलटने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ।

Ayodhya News: अयोध्या: राम नगरी में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राम जन्मभूमि निकास द्वार के पास एक युवक अपने ठेले पर प्रसाद बेच रहा था, तभी अयोध्या पुलिस के एक सिपाही ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक पर झापड़ और डंडों से हमला किया गया, और इसके बावजूद भी सिपाही का मन नहीं भरा।

पिटाई के बाद ठेले को पटका

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही अनूप पांडेय, जो राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं, ने न केवल युवक की पिटाई की बल्कि उसके ठेले को पलट दिया। ठेला क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें रखे हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इस बर्बर कार्रवाई के दौरान कई स्थानीय लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया और सिपाही की इस कारगुज़ारी पर सवाल उठाए।

वायरल हो रहा है वीडियो

Ayodhya News: वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी की बर्बरता स्थानीय लोगों की नजरों के सामने हो रही थी, जिससे अयोध्या पुलिस की छवि भी गंभीर रूप से धूमिल हुई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच पुलिस की कार्रवाई पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, समाचार चैनल IBC 24 ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Kurnool Bus File Accident Reason: 20 की मौत, 11 लाशों की पहचान पूरी.. बाइक से टकराई थी बस, लीक हुए पेट्रोल से बस में लगी थी भीषण आग, नहीं खुला दरवाजा

US Vs Russia: ट्रंप की कार्रवाई पर पुतिन का करारा जवाब, अमेरिका को दी चेतावनी! कहा ‘हम नहीं झुकेंगे’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।