ayodhya news/ image source: IBC24
Ayodhya News: अयोध्या: राम नगरी में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राम जन्मभूमि निकास द्वार के पास एक युवक अपने ठेले पर प्रसाद बेच रहा था, तभी अयोध्या पुलिस के एक सिपाही ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक पर झापड़ और डंडों से हमला किया गया, और इसके बावजूद भी सिपाही का मन नहीं भरा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही अनूप पांडेय, जो राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं, ने न केवल युवक की पिटाई की बल्कि उसके ठेले को पलट दिया। ठेला क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें रखे हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इस बर्बर कार्रवाई के दौरान कई स्थानीय लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया और सिपाही की इस कारगुज़ारी पर सवाल उठाए।
Ayodhya News: वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी की बर्बरता स्थानीय लोगों की नजरों के सामने हो रही थी, जिससे अयोध्या पुलिस की छवि भी गंभीर रूप से धूमिल हुई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच पुलिस की कार्रवाई पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, समाचार चैनल IBC 24 ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
इन्हें भी पढ़ें :-
US Vs Russia: ट्रंप की कार्रवाई पर पुतिन का करारा जवाब, अमेरिका को दी चेतावनी! कहा ‘हम नहीं झुकेंगे’