Ayodhya Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, किए गए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की पैनी नजर

Ayodhya Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, किए गए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की पैनी नजर

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 04:21 PM IST

Ayodhya Ram Navami 2025/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 6 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी।
  • अयोध्या में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाए।

अयोध्या। Ayodhya Ram Navami 2025: देशभर में कल रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। वहीं रामनगरी अयोध्या में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कहा गया कि, सुरक्षा घेरा सख्त और मजबूत रहेगा, लेकिन इसका भी ध्यान रखा जाएगा की राम भक्तों को असुविधा न हो। इसको लेकर आज बड़ी बैठक अयोध्या के नया घाट चौकी क्षेत्र में हुई है। आईजी अयोध्या और एसएसपी के साथ मेला ड्यूटी पर आए हुए वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Read More: Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC: आप विधायक ने वक्फ संशोधन बिल को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कहा – ‘यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक..’

सुरक्षा बलों को निर्देश देते हुए आईजी ने कहा है कि, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता में रखा जाए और किसी भी तरह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न हो इसका भी ध्यान रखना है । मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इंपॉर्टेंट प्लेस पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हिडन कैमरा सीसीटीवी कैमरे दोनों के तरीके की सुविधा ली जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सहायता ली जा रही है।

Read More: Ram Navami 2025: देशभर में कल मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Ayodhya Ram Navami 2025: रामनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसको लेकर के क्राउड प्रबंधन का भी कार्य किया गया है। गर्मी को देखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की जाए इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम के साथ टीमवर्क में काम किया जा रहा है। भीड़ कंट्रोल के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। साथ ही कहा गया कि, हम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। हमने राम जन्मभूमि हनुमानगढी और कनक भवन क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांट रखा है आवश्यकता पड़ने पर हम वहां पर भी डायवर्जन करेंगे।