Bareilly Murder News: तेरी वजह से बहन मर गई… इतना सुनते ही भांजे ने शव के पास मामा का कर दिया ये हाल, मंजर देख कांप उठे लोग

Bareilly Murder News: तेरी वजह से बहन मर गई… इतना सुनते ही भांजे ने शव के पास मामा का कर दिया ये हाल, मंजर देख कांप उठे लोग

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 09:35 PM IST

Meerut Harsh Firing News /Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात
  • बेटे ने गुस्से में मामा की कर दी हत्या
  • बेटे ने मामा को हंसिए से काट डाला

बरेली: Bareilly Murder News: देवरनियां थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मां की मौत से सदमे और गुस्से में भरे एक युवक ने अपने ही मामा की हंसिए से हमला कर हत्या कर दी। यह वारदात घरेलू विवाद और आपसी झगड़े से जुड़ी बताई जा रही है। मोहल्ला शाहाबाद निवासी कड़े राम ने बताया कि उनकी बहन सुशीला देवी और बहनोई करीब ढाई महीने पहले पीलीभीत से उनके घर आकर रहने लगे थे। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन सुशीला देवी का बेटा सोमपाल शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर झगड़े करता था जिससे घर में तनाव बना रहता था।

घटना की शुरुआत 26 अक्टूबर की रात हुई, जब सोमपाल शराब के नशे में घर पहुंचा और गुस्से में अपनी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब बाइक धधकने लगी, तो उसकी मां सुशीला देवी उसे बुझाने दौड़ीं लेकिन आग की लपटों में घिरकर बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उन्हें तुरंत बरेली के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सुशीला देवी की मौत हो गई। शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद सुशीला देवी का शव उस प्लॉट में रखा गया, जो हाल ही में उन्होंने खरीदा था। इसी दौरान उनके भाई कड़े राम और मोतीराम बहन का अंतिम दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में उनका सामना सोमपाल से हो गया।

Bareilly Murder News: इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। कहासुनी बढ़ी तो मोतीराम ने गुस्से में डंडा उठाकर सोमपाल के सिर पर मार दिया। डंडे की चोट से भड़के सोमपाल ने हाथ में पकड़े हंसिए से मामा मोतीराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले इतने भयानक थे कि मोतीराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खून से लथपथ शव जमीन पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें