Bareilly Doctor Murder Plan || GQ India file
Bareilly Doctor Murder Plan: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हत्या की कोशिश का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पत्नी ने अपने बुजुर्ग डॉक्टर पति के हत्या की साजिश रची थी। बीवी का किसी और शख्स से प्रेम संबंध था लिहाजा प्रेमी भी इस पूरे वारदात में शामिल था। हालांकि दोनों का पूरा प्लान का फेल हो गया और डॉक्टर पति ज़िंदा बच गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के बॉयफ्रेंड को जेल भेज दिया है जबकि पत्नी खुद भी फरार चल रही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिला दिया है।यहां एक सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी शिखा ने अपने बिजली मिस्त्री प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। हत्या की नियत से रात में पत्नी ने प्यार से दूध दिया। उसने दूध में थी नींद की गोलियां भी मिला दी। ओवरडोज की वजह से जब पति बेहोश हो गया तो प्रेमी सौरभ सक्सेना घर में घुस आया। गले में फंदा डाला और डॉक्टर पर हथौड़े से हमला कर दिया लेकिन इस दौरान खुद प्रेमी भी नशे में धुत था। लिहाजा उनका प्लान नाकाम हो गया। ऐसे में बुजुर्ग डॉक्टर खुद की जान बचाकर मोहल्ले में दौड़ पड़ा और फिर लोगों को एकजुट किया।
Bareilly Doctor Murder Plan: वही मामले में आरोपी प्रेमी सौरभ सक्सेना को कोर्ट ने जेल भेज दिया है, जबकि डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना की तलाश अब भी जारी है। पूछताछ में प्रेमी ने न सिर्फ अपने अपराध को स्वीकार किया, बल्कि यह भी कबूल किया कि हत्या की साजिश खुद डॉक्टर की पत्नी शिखा ने रची थी। पुलिस अब डॉक्टर की बेटी और दामाद से भी पूछताछ करेगी, जिनके पास शिखा घटना के बाद जाकर रुकी थी।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर के साथ 28 अक्टूबर की रात घर में उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। घटना के वक्त डॉक्टर के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ाया और सड़क पर निकलकर पड़ोसियों को इकट्ठा कर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पत्नी शिखा सक्सेना और उसके प्रेमी सौरभ सक्सेना के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को मौके से रस्सी, टेप और अन्य सामान बरामद हुआ था। सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ सक्सेना को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के अनुसार, शुरू में आरोपी ने अपना जुर्म मानने से इंकार किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के सामने आने पर उसने पूरी वारदात कबूल कर ली।
बरेली में अय्याशी बनी मौत की साजिश!
💔 पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर डॉक्टर पति को नींद की गोलियों से सुलाने की रची साजिश, हथौड़े से किया हमला – प्रेमी सौरभ के नशे में चूर होने पर बुजुर्ग ने बचाई जान!
UP मे बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिला… pic.twitter.com/0wXf37ynDT
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 31, 2025