BHIM Army chief Chandrasekhar Azad
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 29 सितंबर (भाषा) भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आजाद समाज पार्टी के विधिक सलाहकार संदीप काम्बोज ने फतेहपुर थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि आजाद को जान से मारने की धमकी दी गयी है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया को शिकायत में नामजद किया है।
शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं अर्पणा वैभव
वैभव