Insurance company will give compensation of 23.4 lakhs
Big accident: बुलंदशहर| उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के डिबाई इलाके में बृहस्पतिवार रात को एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और पांच घायलों को बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
Read more: यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, इतने स्टूडेंट हुए घायल, जानें मामला
Big accident: उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में ट्रैक्टर में सवार एक बच्चा भी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिंह ने बताया कि एक कार और एक ट्रैक्टर की टक्कर हुई थी और अलीगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक ट्रैक्टर से टकरा गया।