Horrific Incident at Drug Factory : दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग..! मौके पर पहुंची 8 दमकल की गाड़ियां, आस-पास के इलाकों को कराया गया खाली
Horrific Incident at Drug Factory : घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया।
Horrific Incident at Drug Factory
Horrific Incident at Drug Factory : बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सिकंदराबाद इलाके में रविवार रात एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि पुलिस ने आस-पास के इलाकों को खाली करा लिया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Horrific Incident at Drug Factory : सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह का कहना है, “…आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी तरह से बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी मौके पर 8 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं…” सिकंदराबाद इलाके में स्थित दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद पुलिस आस-पास के इलाकों को खाली करा रही है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Bulandshahr, Uttar Pradesh: CO Sikandrabad Poornima Singh says, “… The fire is under control but the efforts to douse completely are underway. There are 8 fire tenders at the spot right now…” https://t.co/bzpGN0Q2gd pic.twitter.com/wfAQu4ClHl
— ANI (@ANI) June 16, 2024

Facebook



