Dead Body Found in Suitcase in Bulandshahr || Image- Sachin Gupta Twitter
Dead Body Found in Suitcase in Bulandshahr: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव भौखेड़ा के पास एक सूटकेस में लड़की की लाश बरामद हुई है। यह सूटकेस काले रंग का था और गेहूं के खेत से बरामद किया गया।
फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि लड़की की हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को सूटकेस में बंद करके खेत में फेंक दिया गया।
Dead Body Found in Suitcase in Bulandshahr: दरअसल, खेत में पड़ा सूटकेस देखकर ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब सूटकेस खोला, तो उसमें एक युवती का शव मिला।
मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके।
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में सूटकेस में एक लड़की की लाश मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि जहर खिलाकर लड़की की हत्या की गई, फिर लाश सूटकेस में पैक करके खेत में फेंक दी गई।@Shahnawazreport pic.twitter.com/xRJuoeVnt8
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 9, 2025