Ration Card E-KYC/ Image Credit: IBC24 File
रायबरेली: Ration Card E-KYC Online अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप अब भी ई-केवाईसी कराने में लापरवाही कर रहे हैं, तो जरा ध्यान दीजिए। क्योंकि जिला पूर्ति कार्यालय ने साफ कर दिया है कि बिना ई-केवाईसी राशन नहीं मिलेगा। शासन ने इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की है।
Ration Card E-KYC Online जनपद में कुल 22,14,079 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से अभी तक 18,08,328 लोगों ने अपनी ई-केवाईसी करवा ली है। लेकिन अब भी 4,05,751 कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे लोगों के लिए अब राशन मिलने पर खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, सरकार की मंशा है कि फर्जीवाड़ा, घटतौली और डुप्लीकेट यूनिट्स को पूरी तरह खत्म किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है ताकि पारदर्शिता और सही वितरण सुनिश्चित हो सके।