नई दिल्ली। Chaudhary Charan Singh Airport will be closed उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ का रनवे छह माह के लिए रात में 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगा। दरअसल, एयरपार्ट का रनवे छोर उखड़ गया है, जिसकी मरम्मत करने के लिए एयपोर्ट प्रशासन ने यह फैसला लिया है। छह माह तक रात में 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगा। एयपोर्ट प्रशासन ने बताया कि एयपोर्ट का काम 23 फरवरी से 11 जुलाई तक चलेगा। रोजाना रात 9:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रनवे से विमान परिचालन बंद रहेगा।
Chaudhary Charan Singh Airport will be closed इस संबंध में एयपोर्ट प्रशासन ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि रनवे टर्निंग पैड की उखड़ी को बनाया जाएगा। वहीं रनवे से जुड़ी अन्य कार्य भी होंगे। आपको बता दें कि डीजीसीए ने लखनऊ एयरपोर्ट को इससे पहले भी चेतावनी थी कि रनवे के एक छोर टर्निंग पैड की परत उखड़ गई है। जिसकी मरम्मत करने की आवश्यकता है। जहां से विमान घूमकर रनवे पर उड़ान भरने के लिए इंजन को ताकत देता है। ऐसे में रनवे के उस हिस्से यानी टर्निंग पैड पर जबरदस्त दबाव पड़ता है और ऐसे में विमानों पर खतरा पड़ सकता है।
Read More: गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल…
आपको बता दें कि रोजाना रात में 9:30 से सुबह 6:00 बजे तक एयरपोर्ट पर काम चलेगा। इस दौरान कोई भी विमान एयपोर्ट पर नहीं उतरेगा और न ही उड़ाने भरेंगी। इससे रोजाना 12 से 17 फ्लाइटें प्रभावित होंगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा भी शामिल है। रात साढ़े नौ बजे के बाद एयर एशिया की दिल्ली लखनऊ के बीच दो, इंडिगो की इसी रूट पर दो फ्लाइट है।
इसके अलावा अलायंस एयर की इस रूट पर उड़ानें हैं। इंडिगो की बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट भी रात साढ़े नौ बजे के बाद हैं। बैंकाक लखनऊ थाई एयर एशिया की फ्लाइट भी शामिल है। रात 12 बजे के बाद इंडिगो की हैदराबाद लखनऊ, इंडिगो की मुम्बई लखनऊ और पुणे लखनऊ उड़ानें हैं। इसके अलावा गो फर्स्ट की मुम्बई लखनऊ उड़ान है। अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों में मस्कट लखनऊ के बीच सलाम एयर और ओमान एयर की एक-एक फ्लाइट शामिल है।