लखनऊ, 15 जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे।
गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि यह मामला ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है।
गांधी अपराह्न करीब एक बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुँचे और फिर वहां से पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और उप्र प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विशेष सांसद/विधायक अदालत के लिए रवाना हुए।
राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनका (गांधी) अदालती सुनवाई में शामिल होने का कार्यक्रम है और वह बाद में दिल्ली लौटेंगे। अगले कुछ दिनों में उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने के लिए फिर से उत्तर प्रदेश आने की संभावना है।’’
संबंधित मार्ग और अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अदालत ने सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए गांधी ने 9 दिसंबर (2022) को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र किया और कहा कि ‘‘लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे।’’
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की कथित पिटाई के बारे में गांधी के बयान से उनकी भावनाएँ आहत हुई हैं।
सांसद/विधायक अदालत ने मानहानि के आरोप में गांधी को तलब करने का आदेश दिया।
भाषा किशोर आनन्द नरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल