Cough Syrup News: नहीं मान रहीं कंपनियां, इस राज्य में अभी भी बेचा जा रहा जानलेवा कफ सिरप, लिया गया ये बड़ा एक्शन, मामला बहुत गंभीर…

कफ सिरप तस्करी: उप्र सरकार ने 12 और दवा कंपनियों पर मामला दर्ज कराया

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 06:41 AM IST

cough syrup news/ image source: pharmadda

HIGHLIGHTS
  • कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में 12 संदिग्ध दवा कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
  • खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक ने दी जानकारी
  • कंपनी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Cough Syrup News: वाराणसी: कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने शुक्रवार को 12 और संदिग्ध दवा कंपनियों के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया।

खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक ने दी जानकारी

Cough Syrup News:खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक जनाब अली ने बताया पिछले 15 नवंबर को 26 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था तथा उस समय 12 और कंपनियां संदिग्ध पाई गई थी।

जांच करने पहुंची टाम को कंपनी मली बंद

Cough Syrup News:उन्होंने बताया कि जब इन कंपनियों की जांच करने के लिए टीम मौके पर पहुंची तो कंपनी या तो बंद मिली या उस पते पर कोई और दुकान मिली।

कंपनी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि इन दवा कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जब इन दवा कंपनियों के मालिकों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया, तो उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।