हरदोई में सड़क पर मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा

हरदोई में सड़क पर मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 04:36 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 04:36 PM IST

हरदोई (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) हरदोई जिले के पिहानी थाना इलाके के कुंवरपुर बघेला गांव में बुधवार को सड़क पर एक मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय लोग अचानक सड़क पर मगरमच्छ को देखकर चौंक गए। पुलिस ने बताया कि जैसे ही यह खबर फैली, सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और डर का माहौल पैदा हो गया।

सूचना मिलने पर वन विभाग को अलर्ट किया गया, लेकिन अधिकारियों के आने से पहले ही ग्रामीणों ने घंटों की कोशिश के बाद मगरमच्छ को पकड़कर उसे रस्सियों से बांध दिया।

उप जिलाधिकारी अंकित तिवारी ने बताया कि बाद में वन विभाग ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

भाषा सं जफर खारी

खारी