दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 09:49 AM IST

अमेठी (उप्र), चार जून (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में एक दलित युवक की कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पूरेराम चौहान का पुरवा गांव में 22 वर्षीय दलित युवक सागर कोरी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह गांव के ही एक तबेले के अंदर मिला। वह बीती रात करीब 11 बजे से गायब था।

सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में कानूनी कार्यवाही जा रही है।

भाषा सं सलीम वैभव

वैभव