दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 08:35 PM IST

गाजियाबाद, छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में डायल-112 के जरिये बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डायल 112 हेल्पलाइन पर कॉल आया था, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को यह धमकी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बताया, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के संदर्भ में ऐसी सूचना मिलने पर हमने दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचित किया।”

उन्होंने बताया, “पुलिस की एक टीम पंचवटी कॉलोनी पहुंची, जहां से कथित तौर पर कॉल किया गया था। हालांकि, हम उस व्यक्ति से संपर्क स्थापित करने में असमर्थ रहे, जिसने 112 डायल पर फोन किया था।”

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने अब आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया, “व्यक्ति की पहचान करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और मामले में अग्रिम औपचारिकता पूरी की जा रही है।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र