मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, कई लोग घायल

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, कई लोग घायल

  •  
  • Publish Date - November 8, 2021 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मथुरा, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते औरैया से दिल्ली जा रही निजी डबल डेकर बस सोमवार को आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब आगरा की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही औरेया की डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में से चार की हालत चिकित्सकों ने चिंताजनक बताई है।

उन्होंने बताया कि बस और ट्रक की टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। वहीं, बस में फंसे लोग केबिन का गेट स्वत: बंद हो जाने के कारण आपातकालीन खिड़की से कूदकर निकले। इसी बीच आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्हीं में से एक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

एसपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायल यात्रियों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस-वे अधिकरण कर्मियों के पास न तो एंबुलेंस मिल सकी और न ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाने के लिए समय से क्रेन मिल सकी। एक ट्रैक्टर की मदद से जैसे-तैसे दोनों वाहनों को हटाया गया जिसके बाद अन्य वाहनों के लिए रास्ता खुल सका।

भाषा सं नेहा

नेहा