Sadhu Se Marpit Ka Video : नशे में धुत्त युवकों ने साधु को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने, देखकर दहल जाएगा आपका दिल
Sadhu Se Marpit Ka Video : एक बार फिर एक साधु से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज
Sadhu Se Marpit Ka Video
लखनऊ : Sadhu Se Marpit Ka Video : उत्तर प्रदेश में साधुओं के साथ मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई भी करती है। लेकिन फिर भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। एक बार फिर एक साधु से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साधु से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Sadhu Se Marpit Ka Video : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के गांव सुकन्ना बेरामपुर निवासी साधु गजराजसिंह पुत्र लेखराज सिंह काफी दिनों से गंगीरी चौराहे पर मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा है। 29 मार्च की देर शाम साधु गंगीरी चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था, तभी गांव मझोला निवासी गबीस व राजेश शराब पीकर आए और साधु को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह से पीटा। पिटाई से साधु घायल हो गया। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साधु की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
UP के जिला अलीगढ़ में साधु को पीटा। जमीन पर गिराया, घसीटा, फिर थप्पड़ बरसाए। पुलिस ने राजेश और गबीस नामक 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों पर सेक्शन–151 (शांतिभंग करने) में कारवाई हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे में थे। pic.twitter.com/DpAkTHITyG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2024

Facebook



