Retirement Age Hike Latest News: पूरी हुई इन कर्मचारियों की मांग, अब दो साल और करेंगे नौकरी, राज्य सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लगाई मुहर
Retirement Age Hike Latest News: पूरी हुई इन कर्मचारियों की मांग, अब दो साल और करेंगे नौकरी, राज्य सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लगाई मुहर
Full Retirement Age || बढ़ गई नौकरी करने की उम्र/ Image: IBC24 Customized
- कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र अब 58 से बढ़ाकर 60 साल
- कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
- लंबे समय से चल रही मांग हुई पूरी
नई दिल्ली: Retirement Age Hike Latest News देश के कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की तरफ से एक बार फिर सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी को लेकर मांग उठ रही है। इन मांगो पर सरकार की तरफ कई दफे फैसले भी लिए जाते रहे है और उनके रिटायरमेंट की उम्र में वृद्धि की जाती रही है। इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Retirement Age Hike Latest News दरअसल, आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई है। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। साथ ही कई विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी भी मिली है। इसी बीच योगी सरकार ने भाषा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने अब उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की प्रत्साव को हरी झंडी दिखाई है।
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यूपी भाषा संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियो की रिटायरमेंट को 58 साल से बढ़ाकर 60 साल कर दी है।
आपको बता दें कि यूपी भाषा संस्थान विभाग के कर्मचारी लगातार पिछले कई समय से सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी को लेकर मांग कर रहे थे। जिसको लेकर आज सरकार ने सभी कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी। वहीं दूसरी ओर सरकार के इस फैसले के बाद भाषा संस्थान विभाग के कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

Facebook



