EMU Accident News: यहाँ पटरियों को छोड़ सीधे प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी EMU.. इस वजह से आगे नहीं बढ़ पाई ट्रेन वरना.. देखें Video

EMU Accident News: यहाँ पटरियों को छोड़ सीधे प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी EMU.. इस वजह से आगे नहीं बढ़ पाई ट्रेन वरना..

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 09:07 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। (EMU Accident In Mathura) मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के दौरान एक यात्री घायल हो गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।

President Droupadi Murmu In Jabalpur Live Update: आज जबलपुर दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म पर कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10।55 बजे लोको पायलट इंजन को बंद कर खड़ी कर रहा था, तभी किसी कारणवश इंजन ने रफ्तार पकड़ ली और ट्रेन स्टॉपर को तोड़ती हुई प्लेटफार्म पर दौड़ने लगी। प्लेटफार्म पर इंजन को चढ़ता देख प्लेटफार्म पर बैठे और खड़े लोग भाग निकले, लेकिन उनका सामान ट्रेन इंजन के नीचे दब गया। इस हादसे में बड़ी बात यह रही कि प्लेटफार्म पर ट्रेन इंजन के चढ़ने की कुछ दूरी पर OHE लाइन का पोल लगा हुआ था, जिससे इंजन टकरा गया और क्षतिग्रस्त होकर रुक गया। फिलहाल अधिकारी हादसे की वजह का जायजा ले रहे हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक