Sasur Marry with Bahu : ससुर ने बहू को बना ली अपनी पत्नी, एक महीने पहले ही कराई थी बेटे की शादी, मामला जानकर पुलिस के उड़ गए होश
Sasur Marry with Bahu: ससुर ने बहू को बना ली अपनी पत्नी, एक महीने पहले ही कराई थी बेटे की शादी, मामला जानकर पुलिस के उड़ गए होश
Sister Become Wife of Brother: भाई ने अपनी ही बहन को बना लिया दुल्हन / Image Source: Symbolic
एटा: Sasur Marry with Bahu जिले के नगला खरगी गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने अपनी बहू को अपनी पत्नी बनाकर रख लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि युवक ने अपने बेटे की एक महीने पहले शादी कराई थी। वहीं, अब पीड़ित पति ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Sasur Marry with Bahu मामला मिरहची थाना क्षेत्र के नगला खरगी गांव का है। गांव निवासी राजबहादुर ने पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। बताया कि मेरी पत्नी रूबी को मेरे पिता रामपाल ने डरा-धमकाकर अपनी पत्नी बना लिया है। नवंबर माह में पिता ने मेरी शादी औपचारिक रूप से कराई थी। एक माह वह मेरे साथ रही। इसके बाद मेरे पिता ने उसे जबरन अपने साथ रख लिया। डरा-धमकाकर अपनी पत्नी बना ली।
मामले में सीओ सदर अमित कुमार रॉय ने बताया कि युवक एक महिला को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि, महिला कह रही है कि उसकी शादी उसके पिता रामपाल के साथ हुई है। यह मामला कोर्ट में ही निस्तारित हो पाएगा कि आखिर वह किसकी पत्नी है। शांति व्यवस्था न भंग हो इसके लिए पुलिस नजर रखेगी।

Facebook



