जौनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

जौनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

  •  
  • Publish Date - June 10, 2022 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 10 जून (भाषा) जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बदलापुर, शुभम तोदी ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के सम्मनपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र तिवारी (65) अपने पुत्र रामकृष्ण तिवारी (45) के साथ बाइक से बदलापुर की तरफ से घर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे देवरामपुर गांव स्थित तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टककर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा