आगरा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, चार घायल

आगरा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, चार घायल

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 10:24 AM IST

आगरा (उप्र), पांच मार्च (भाषा) आगरा के पिनाहट क्षेत्र में अर्जुनपुरा गांव के पास आलू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो के बीच टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब एक व्यक्ति और उसका बेटा राजस्थान के मरैना गांव से तेरहवीं में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

पिनाहट के थाना प्रभारी ब्रह्मपाल ने बताया कि ‘ हादसे में विष्णु (22) और उसके बेटे अंशु (एक वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना