वहशी निकला पूर्व सरपंच, अपने दोस्तों के साथ युवती को बनाया हवस का शिकार, जांच में जुटी पुलिस
वहशी निकला निकला पूर्व सरपंच, अपने दोस्तों के साथ युवती को बनाया हवस का शिकार, Former Sarpanch gangraped a girl in Gonda District of Uttar Pradesh
Gang rape of daughter
गोंडा: Former Sarpanch gangraped a girl उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 37 वर्ष की महिला के साथ पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Former Sarpanch gangraped a girl पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से मिलकर शिकायत की थी। शिकायत में उसने कहा कि 15 मार्च 2023 की शाम तकरीबन सात बजे जब वह अपने पोल्ट्री फार्म गई थी, तभी तिर्रे मनोरमा गांव के निवासी, पूर्व प्रधान अमर सिंह अपने साथियों दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह और नकुल सिंह के साथ वहां आए, चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा उसे धमकाया।
सीओ ने बताया कि डीआइजी ने प्रकरण में अभियोग दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में रविवार की देर शाम स्थानीय थाने पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व धमकी संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए विवेचना की जाएगी।

Facebook



