वाराणसी में गंगा आरती के दौरान आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

वाराणसी में गंगा आरती के दौरान आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 08:38 PM IST

वाराणसी, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में दो मिनट का मौन रखा गया और ‘दीपदान’ किया गया।

सात पुजारियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आध्यात्मिक भाव से ‘दीपदान’ किया।

यह श्रद्धांजलि दैनिक गंगा आरती का हिस्सा थी, जिसे देखने देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए एकजुटता व्यक्त करने और प्रार्थना करने के लिए विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने कहा, ‘सात अर्चकों ने ‘दीपदान’ किया और सभी उपस्थित लोगों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।’

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान