गाजियाबाद : पुलिस अभिरक्षा से विचाराधीन कैदी फरार

गाजियाबाद : पुलिस अभिरक्षा से विचाराधीन कैदी फरार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 09:20 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 09:20 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) बलात्कार के एक मामले में सुनवाई के लिए लाया गया डासना जिला जेल का एक विचाराधीन कैदी शनिवार को जिला अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ”विचाराधीन कैदी रितिक को नंदग्राम पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया था और तीन महीने पहले जेल भेजा गया था।शनिवार को अदालत में उसकी पेशी थी।’’

अदालत में रितिक की सुरक्षा के लिए कांस्टेबल मुकेश को तैनात किया गया था। रितिक अदालत परिसर के अंदर शौचालय का उपयोग करने के बहाने हिरासत से भाग गया।

पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एसीपी ने कहा कि रितिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज