Ghazipur News: गंगा में मिला रहस्यमयी तैरता पत्थर, लोगों ने माना भगवान श्रीराम का चमत्कार, फिर महिलाओं ने शुरू की पूजा-पाठ

Ghazipur News: गंगा में मिला रहस्यमयी तैरता पत्थर, लोगों ने माना भगवान श्रीराम का चमत्कार, फिर महिलाओं ने शुरू की पूजा-पाठ

Ghazipur News: गंगा में मिला रहस्यमयी तैरता पत्थर, लोगों ने माना भगवान श्रीराम का चमत्कार, फिर महिलाओं ने शुरू की पूजा-पाठ

Ghazipur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 11:51 am IST
Published Date: July 19, 2025 11:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • गंगा में तैरता मिला रहस्यमयी पत्थर,
  • भक्तों ने माना श्रीराम का चमत्कार,
  • महिलाओं ने शुरू की पूजा-पाठ,

गाजीपुर: Ghazipur News: जिले के ददरी घाट पर गंगा नदी में इन दिनों एक रहस्यमयी पत्थर ने लोगों की आस्था और जिज्ञासा दोनों को जगा दिया है। शनिवार सुबह गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच एक बड़ा पत्थर बहकर घाट पर आ गया। खास बात यह है कि करीब दो कुंतल वजनी यह पत्थर न तो गंगा में डूब रहा है और न ही कुछ लोगों के मिलकर प्रयास करने पर भी आसानी से उठाया जा पा रहा है।

Read More : होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह

Ghazipur News: स्थानीय लोगों के अनुसार यह पत्थर तैरता हुआ गंगा की धारा में आया और घाट के किनारे आकर ठहर गया। जब लोगों ने देखा कि इतना भारी पत्थर पानी में डूब नहीं रहा है, तो यह चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ ददरी घाट पर उमड़ पड़ी। इस अद्भुत दृश्य को देखकर कई लोग भाव-विभोर हो गए और उन्होंने इस पत्थर को रामसेतु से जोड़ते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कुछ श्रद्धालु घाट पर बैठकर रामायण पाठ और भजन-कीर्तन भी करने लगे।

 ⁠

Read More : दो मुख्यमंत्रियों को भेजा जेल, 16 साल की नौकरी, अब सेवा के 15 साल पहले ईडी अफसर ने अचानक दिया इस्तीफा, सामने आया सनसनीखेज फैसले की वजह

Ghazipur News: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने जब लंका पर चढ़ाई के लिए समुद्र पार करने का निर्णय लिया, तब वानर सेना ने रामसेतु का निर्माण किया था। मान्यता है कि उस पुल के निर्माण में जिन पत्थरों का प्रयोग किया गया था वे पानी में डूबते नहीं थे बल्कि तैरते थे। गाजीपुर में मिला यह तैरता हुआ पत्थर लोगों को उसी रामसेतु के चमत्कार की याद दिला रहा है। हालांकि अभी तक इस पत्थर की वैज्ञानिक जांच नहीं हुई है लेकिन भौतिकी के विशेषज्ञों के अनुसार कुछ विशेष किस्म के पत्थर जैसे प्यूमिस पत्थर बहुत हल्के होते हैं और उनकी बनावट में इतने छिद्र होते हैं कि वे पानी में तैर सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।