युवती को प्यार का चढ़ा ऐसा परवान, 9 बच्चों के बाप के साथ हुई फरार, फिर…

युवती को प्यार का चढ़ा ऐसा परवान, 9 बच्चों के बाप के साथ हुई फरार, फिर...! Girl absconded with father of 9 children

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Teacher love with her student's father

मेरठ। Girl absconded with father of 9 children प्यार किसी भी उम्र के लोगों से हो जाती है। प्यार करने वाले कभी उम्र की सीमा नहीं देखते। इंसान प्यार में इस प्रकार पागल हो जाता है कि पूरी दुनिया से लड़ जाता है। ऐसा ही एक मामले मेरठ से देखने को मिला है। जहां एक युवती को 9 बच्चे के पिता से प्यार हो गया और उसके साथ भागकर शादी कर ली।

Read More: sbi recruitment 2022 notification; इस सरकारी बैंक में निकली है 1400 से अधिक पदों पर बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन 

Girl absconded with father of 9 children मिली जानकारी के अनुसार, मामला खरखौदा का है। यहां युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत कर्रवाई कि उसकी युवती एक शख्स के सथ भाग गई। हैरानी कि बात ये है कि जिस शख्स के साथ भागी वो 9 बच्चों के पिता है। इस घटना की शिकायत युवती के पिता द्वारा थाने में करवाई गई है।

Read More: DU Recruitment 2022: इस विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए मिल रही है नौकरी, जल्द करें आवेदन 

रिपोर्ट के मुताबिक शहर से सटे एक गांव से युवती शुक्रवार को नौ बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई। इस घटना से गांव में तनाव पैदा हो गया। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामनारायण सिंह ने बताया कि दोनों की तलाश में टीमें लगा दई गई हैं। उन्होंने कहा कि युवती को शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा। इलाके में इस घटना को लेकर तनाव की खबर पर उन्होंने कहा कि तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक