Wife Eloped With Lover/ Image Source- IBC24 File
Wife Affair with Lover : गोंडा। गोंडा जिले के धानेपुर थाने की पुलिस ने एक युवक की हत्या का राजफाश करते हुए सोमवार को इस मामले में एक महिला और उसके पति तथा उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला और उसके प्रेमी के बीच हस्तक्षेप करने की वजह से युवक की हत्या की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि मामले में पुष्पा देवी, उसके पति कौशल और प्रेमी शोभाराम को गिरफ्तार किया गया है।
Wife Affair with Lover : उन्होंने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर निवासी जितेंद्र पासवान (24) बीते आठ अगस्त से लापता था। स्थानीय पुलिस युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच रविवार की सुबह एक गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद होने के बाद जितेंद्र के पिता ने चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने जितेंद्र की हत्या किया जाना स्वीकार किया।
एएसपी ने पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि विशंभरपुर निवासी कौशल की पत्नी पुष्पा का क्षेत्र के ही ख्वाजा जोत (चकिया) निवासी शोभाराम मौर्य के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी गांव के जितेंद्र पासवान को हो गई थी। शोभाराम से मुलाकात होने पर जितेंद्र इस अवैध संबंध को लेकर उस पर टीका टिप्पणी करता था। साथ ही पिछले कुछ दिनों से पुष्पा से नजदीकी बढ़ाने के उद्देश्य से वह कौशल के घर भी आने-जाने लगा था। यह बात पुष्पा और उसके प्रेमी शोभाराम को अच्छी नहीं लगती थी।
पुलिस के अनुसार पुष्पा अपने पति को भी जितेंद्र के खिलाफ उकसाती थी। इस बीच तीनों ने मिलकर जितेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। जितेंद्र के धानेपुर बाजार जाने की सूचना पर शोभाराम, कौशल व पुष्पा तीनों योजनाबद्ध तरीके से बाजार गए। वहीं पर गांव निवासी जनक राम नामक एक अन्य व्यक्ति भी मिला।
पुलिस ने बताया कि इन सभी ने मिलकर शाम को जितेंद्र को शराब पिलाई तथा उसके नशे में हो जाने पर उसे बाजार के बाहर एक गन्ने के खेत में ले गये और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रविवार की सुबह जितेन्द्र का शव बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में नामजद तीन अभियुक्तों कौशल चौहान व पुष्पा (पति-पत्नी) तथा प्रेमी शोभाराम मौर्या को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर आज जेल भेज दिया गया। एएसपी ने कहा कि मुकदमे में नामजद जनक राम व एक अज्ञात की तलाश की जा रही है।