Bua Run Away with bhatija: शादी से पहले भतीजे के साथ फरार हुई बुआ, लंबे समय से चल रहा था दोनों के बीच ईलू-ईलू | Bhatija ke sath Farar hui bua

Bua Run Away with bhatija: शादी से पहले भतीजे के साथ फरार हुई बुआ, लंबे समय से चल रहा था दोनों के बीच ईलू-ईलू

Bua Run Away with bhatija: शादी से पहले भतीजे के साथ फरार हुई बुआ, लंबे समय से चल रहा था दोनों के बीच ईलू-ईलू

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2024 / 02:07 PM IST, Published Date : March 23, 2024/2:07 pm IST

हमीरपुर: Bua Run Away with bhatija अधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म होते जा रही है। लोग अपने ​करीबी रिश्तेदारों से ऐसा संबंध बना ले रहे हैं जिसकी इजाजत समाज नहीं देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सामने आया है, जहां शादी से एक महीने पहले भतीजा अपनी बुआ को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी की बात की जानकारी मिलते ही घर से फरार हो गए।

Read More: Naxalite Encounter In Bijapur : जवानों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़, दो नक्सलियों के मारे जानें की खबर, तीन जिलों के एसपी रख रहे नजर

Bua Run Away with bhatija मिली जानकारी के अनुसार मामला मौदहा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक शख्स की बेटी की अगले महीने शादी होने वाली थी। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही वह अपने भतीजे के साथ फरार हो गई। बेटी के घर से भाग जाने के बाद पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका भी जताई है।

Read More: Crime News : नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर कर दिए चाकू से ताबड़तोड़ वार, इस हालत में मिला शव, प्रेम–प्रसंग से जुड़ा मामला

जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप गांव के ही अजय निषाद पर लगा है। अजय के बारे में बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही वह अपनी रिश्ते की 16 वर्षीय बुआ को लेकर रफूचक्कर हो गया। लापता हुई लड़की के पिता ने पुलिस में तहरीर देने के साथ ही आरोपी युवक का लीविंग सर्टिफिकेट दिखाते हुए बताया कि वह भी नाबालिग है और पारिवारिक रिश्तेदार है। फिलहाल, पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Read More: Kejriwal Wife Press Conference: ‘कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती…पूरा करूंगा महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा’ केजरीवाल ने भेजा जनता के लिए संदेश

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp