गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार हुआ हादसे का शिकार, एक बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत

road accident news : एक तेजरफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति और उनके बच्चे की मृत्यु हो गई।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

21 vehicles collided

हापुड़ (उत्तर प्रदेश)।  हापुड़ के गढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर बुधवार को एक तेजरफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति और उनके बच्चे की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें:  होटल के प्राइवेट Jacuzzi में रोमांस कर रहा था कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया Video, देखकर लोगों के उड़े होश

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यहां बताया कि अवधेश (35) नामक व्यक्ति गुरू पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था, रास्ते में गढ़ कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- नौ पर एक तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: ‘मादक पदार्थ मुक्त बनेगा देश का ये राज्य, एक हफ्ते में 676 तस्करों को किया गया गिरफ्तार’

उन्होंने बताया कि इस हादसे में अवधेश (35), उसकी पत्नी रजनी (32) और उनके दो वर्षीय पुत्र हर्ष की मौत हो गई। उनकी पुत्री गौरी (छह) को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:  बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहने पर भड़के पूर्व कप्तान, कहा – ये है खिलाड़ी है दुनिया के नंबर वन गेंदबाज…

और भी है बड़ी खबरें…