Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप |

Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 03:34 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 3:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर
  • हाथरस में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों समेत तीन की मौत
  • डॉक्टरों ने अमित, सुमित और योगेश को मृत घोषित किया

Hathras Road Accident: हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, यह दुर्घटना सोमवार को हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर हुई।

Read More: Ujjain Mangalnath Mandir Dispute Video: मंगलनाथ मंदिर में विवाद.. इस बात पर श्रद्धालु को मंदिर कर्मचारी ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो 

सिकंदरा राव के शिव कॉलोनी निवासी योगेश कुमार (55) अपने बेटे निमेश (24) के साथ स्कूटर पर सवार होकर जलेसर की ओर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी समय पाडू गांव के नारायण हरि के बेटे अमित (24) और सुमित (22) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि बघराया गांव के पास मोटरसाइकिल और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान जलेसर से आ रही एक इको वैन दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों से बचने की कोशिश में पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में वैन चालक भी घायल हो गया।

Read More: TMKOC Big Update: ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा – ‘जल्द ही उनसे मिलने..’ 

सभी घायलों को तुरंत महऊ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने अमित, सुमित और योगेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, घायलों में निमेश और इको वैन चालक विजय, जो फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के मदनपुर का रहने वाला है, को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

यह सड़क हादसा कहां हुआ?

यह हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बघराया गांव के पास जलेसर रोड पर हुआ।

हाथरस सड़क हादसे में कितने लोगों की जान गई?

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं।

हाथरस सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।