अलीगढ़। Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शिव मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने के मामले में पुलिस जांच ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती तौर पर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि यह काम किसी और ने नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय के चार युवकों ने खुद किया था। पुलिस ने मामले में जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा और अभिषेक सारस्वत को गिरफ्तार किया है।
Aligarh News : मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी जीशांत सिंह का एक मौलवी मुस्तकीम से झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर FIR दर्ज कराई थी और पुलिस दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी। रंजिश के चलते जीशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिख दिया, ताकि मुस्तकीम को इस नए मामले में फंसाया जा सके। घटना के बाद इलाके में हिन्दू संगठनों और करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने शुरू में मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाबक्श, हसन, हामिद और यूसुफ के खिलाफ FIR दर्ज की थी। हालांकि बाद में जांच के दौरान पुलिस को असली आरोपियों के नाम मिले, जिसके बाद पूरा मामला पलट गया। अलीगढ़ पुलिस ने अब चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और झूठा मुकदमा गढ़ने के आरोपों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यूपी –
अलीगढ़ में मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा, अभिषेक सारस्वत गिरफ्तार !!जीशान्त सिंह का मुस्तकीम से झगड़ा हुआ। दोनों ने एक–दूसरे पर FIR कराई। पुलिस दोनों केस में चार्जशीट लगा चुकी है। मुस्तकीम को नए केस में… https://t.co/D8HeGTpBlT pic.twitter.com/NtxgYRUvY0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 30, 2025